Pageviews last month

Wednesday, March 23, 2011

पत्रकार आलोक तोमर का निधन

किश्तियां डूब जाती है ,तूफान चलें जाते है।यादें रह जाती हैं ,इंसान चले जाते हैं ।
हिन्दी पत्रकारिता के आधुनिक स्तंभ माने जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार, अपनी बेबाक निर्भिक और धारधार पत्रकारिता करने वाले आलोक तोमर अपनी अनोखी लेखन शैली के लिए जाने जाते थे । उनका असमय चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए दुःखद घटना है । उन्होनें सिनेमा ,इंटरनेट ,वेबपोर्टल समेत कई क्षेत्रों में काम किया है। 2000 में उन्होनें डेटलाईन इंडिया नामक इंटरनेट न्यूज एजेंसी की स्थापना की । कैंसर से लंबे समय से पीड़ित रहे तोमर का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से बाना अस्पताल में निधन हो गया । वे 50 वर्ष के थे । प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े तोमर ने अपराध और सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में अपना विशेष योगदान दिया। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में 1960 में जन्मे तोमर ने हिन्दी पत्रकारिता में धारदार भाषा का नया रुप तैयार किया। वे विपरीत परिस्थितियों में भी काम के लिए जाने जाते रहे। उन्होने कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। जनसत्ता में अपनी रिपोर्ट के जरिए देश के कोने कोने में चर्चित हुए। वे एक ऐसी महान शख्सियत थे जिन्होंने पत्रकारिता जगत को एक नया आयाम दिया।

No comments:

Post a Comment