Pageviews last month
0
Wednesday, September 29, 2010
तेरे शहर का मोसम बड़ा .......
तेरे शहर का मोसम बड़ा सुहाना लगे , में ये शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे ..... ! संगीत के सुर और लय से कुछ ऐसी ही महफिल रविवार देर रात को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में देखने को मिली ! मास्टर सलीम के सुफिआना संगीत कि ऐसी छठा बिखेरी कि हर कोई मदमस्त होकर नाचने लगा ! ख्यातिनाम गायक कर्मबीर फोजी ने हरियाणवी तान शुरू कि जिसमे देर रात तक लोग नाचते रहे ! पूरी तरह भरे मैदान में उस्ताद पूर्ण शाह कोटि के बेटे मास्टर सलीम ने एसा शमां बंधा कि हर शक्स झूम उठा !मास्टर सलीम ने "तू बदली सो बार असीं इक बार नहीं बदले ...."गीत कि प्रस्तुती दी ! उन्होंने "इक छत कुड़ी -इक छत मुंडा , "कदी ते हस बोल वे ,जींद साडी रोल वे , " मां दा लाडला बिगड़ गया " जेसे गीत गाकर मंत्रमुग्ध क्र दिया !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आभार रिपोर्ट का.
ReplyDelete