नई दिल्ली. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच अयोध्या मामले पर 24 सितंबर को संभावित फैसले को टालने संबंधी तीन याचिकाओं पर आज एक साथ सुनवाई करेगी। अदालत ने तीनों याचिकाकर्ताओं को शुक्रवार को अदालत में हाजिर होने को कहा है। अदालत इन पक्षों से यह भी जानना चाहेगी कि क्या दोनों पक्षों में अभी भी अदालत के बाहर किसी समझौते की कोई संभावना है?
अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर सरगर्मियां पहले से ही काफी तेज हो गई हैं और सभी पक्ष शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। मामले के दोनों मूल पक्ष, अखिल भारतीय हिंदू महासभा और सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड पहले ही समझौते की किसी भी संभावना से इंकार कर चुके हैं।
बाबरी मस्जिद की जमीन के अधिकार को लेकर कई साल पहले मूल याचिका दाखिल की गई थी। फैसले की सुनवाई तीन सदस्यों की विशेष बेंच कर रही है। इस मामले पर फैसला भी लिखा जा चुका है और 24 सितंबर को निर्णय दिया जाना है। इस संभावित निर्णय को लेकर देश में सरगर्मियां काफी तेज हैं। एसएमएस के जरिए सभी पक्षों ने किसी भी फैसले के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है।
इसी बीच अदालत में तीन याचिकाएं दाखिल कर अदालत से निवेदन किया गया कि फिलहाल इस मामले पर निर्णय को रोक दिया जाना चाहिए। याचिकाओं में कहा गया कि नतीजे का विपरीत असर अगले महिने के शुरु में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के अलावा कानून व्यवस्था पर भी पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment