Pageviews last month

Monday, August 30, 2010

श्रीकृष्णा जन्मास्टमी

आने वाले सितम्बर को श्रीकृष्णा जन्मास्टमी हैभगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म के उपलक्ष्य में यह मनाया जाता है जो सावन की अस्तमि यानि आठवे दिन मनाया जाता है । भगवान जी रोहिणी नक्षत्र में पैदा हुए थे । यह त्यौहार अगस्त -सितम्बर में आता है । इनका जन्म रात्रि १२ बजेअपने मामा कंस के घर हुआ था । इस दिन लोग उपवास भी रखते है ।कंस मथुरा का रजा था । श्रीक्रिशन को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है ।

No comments:

Post a Comment