आने वाले २ सितम्बर को श्रीकृष्णा जन्मास्टमी है । भगवान श्रीकृष्ण जी के जन्म के उपलक्ष्य में यह मनाया जाता है जो सावन की अस्तमि यानि आठवे दिन मनाया जाता है । भगवान जी रोहिणी नक्षत्र में पैदा हुए थे । यह त्यौहार अगस्त -सितम्बर में आता है । इनका जन्म रात्रि १२ बजेअपने मामा कंस के घर हुआ था । इस दिन लोग उपवास भी रखते है ।कंस मथुरा का रजा था । श्रीक्रिशन को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है ।
No comments:
Post a Comment