सबसे पहला राष्ट्रमंडल खेल 1930 में हेमिल्टन कनाडा में हुआ था जिसमे ११ देश शामिल हुए थे । इनमे ४०० एथलीटो ने ६ स्पोर्ट्स तथा ५९ इवेंट्स में भाग लिया था । १८ वी कोमनवेल्थ खेल २००६ में मेलबोर्न में हुए थे । १९ वी कोमनवेल्थ खेल आयोजित करने का अवसर हमारे देश को प्राप्त हुआ है । जो हमारी राजधानी नई दिल्ही में ३ अक्तूबर से १४ अक्तूबर तक आयोजित किये जायेगे ।
कोमनवेल्थ गेम को सफल आयोजित करने के लिए "कोमनवेल्थ गाँव "नेशनल हाइवे पर अक्षरधाम मंदिर के पास इमर एम् जी ऍफ़ लेण्ड प्राइवेट द्वारा बनाया गया है ।
No comments:
Post a Comment