Pageviews last month

Wednesday, September 29, 2010

तेरे शहर का मोसम बड़ा .......

तेरे शहर का मोसम बड़ा सुहाना लगे , में ये शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे ..... ! संगीत के सुर और लय से कुछ ऐसी ही महफिल रविवार देर रात को सिरसा के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में देखने को मिली ! मास्टर सलीम के सुफिआना संगीत कि ऐसी छठा बिखेरी कि हर कोई मदमस्त होकर नाचने लगा ! ख्यातिनाम गायक कर्मबीर फोजी ने हरियाणवी तान शुरू कि जिसमे देर रात तक लोग नाचते रहे ! पूरी तरह भरे मैदान में उस्ताद पूर्ण शाह कोटि के बेटे मास्टर सलीम ने एसा शमां बंधा कि हर शक्स झूम उठा !मास्टर सलीम ने "तू बदली सो बार असीं इक बार नहीं बदले ...."गीत कि प्रस्तुती दी ! उन्होंने "इक छत कुड़ी -इक छत मुंडा , "कदी ते हस बोल वे ,जींद साडी रोल वे , " मां दा लाडला बिगड़ गया " जेसे गीत गाकर मंत्रमुग्ध क्र दिया !

Tuesday, September 28, 2010

आज का विचार

मायने यह नहीं रखता कि हम कितने तेज चलते हैं , मायने यह रखता है कि हम किस दिशा में चलते हैं ।

Thursday, September 16, 2010

नई दिल्ली. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच अयोध्या मामले पर 24 सितंबर को संभावित फैसले को टालने संबंधी तीन याचिकाओं पर आज एक साथ सुनवाई करेगी। अदालत ने तीनों याचिकाकर्ताओं को शुक्रवार को अदालत में हाजिर होने को कहा है। अदालत इन पक्षों से यह भी जानना चाहेगी कि क्या दोनों पक्षों में अभी भी अदालत के बाहर किसी समझौते की कोई संभावना है?

अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर सरगर्मियां पहले से ही काफी तेज हो गई हैं और सभी पक्ष शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। मामले के दोनों मूल पक्ष, अखिल भारतीय हिंदू महासभा और सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड पहले ही समझौते की किसी भी संभावना से इंकार कर चुके हैं।

बाबरी मस्जिद की जमीन के अधिकार को लेकर कई साल पहले मूल याचिका दाखिल की गई थी। फैसले की सुनवाई तीन सदस्यों की विशेष बेंच कर रही है। इस मामले पर फैसला भी लिखा जा चुका है और 24 सितंबर को निर्णय दिया जाना है। इस संभावित निर्णय को लेकर देश में सरगर्मियां काफी तेज हैं। एसएमएस के जरिए सभी पक्षों ने किसी भी फैसले के बाद शांति बनाए रखने की अपील की है।

इसी बीच अदालत में तीन याचिकाएं दाखिल कर अदालत से निवेदन किया गया कि फिलहाल इस मामले पर निर्णय को रोक दिया जाना चाहिए। याचिकाओं में कहा गया कि नतीजे का विपरीत असर अगले महिने के शुरु में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के अलावा कानून व्यवस्था पर भी पड़ेगा।

Monday, September 6, 2010

ब्रह्मोस मिसएल का सफल प्रशिक्षण

सेन्य दुनिया के इतिहास में पहली बार ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल ने सुपरसोनिक da

Friday, September 3, 2010

कंप्यूटर छोड़ने से पहले साईंन आउट करें अपना ब्लॉग खाता

जब भी कभी अपने कंप्यूटर को छोड़ो पहले अपना ब्लॉग खाता बंद कर देना। नहीं तो कोई...........................????
प्रमोद रिसालिया

Thursday, September 2, 2010

श्री वीरेंद्र सर के दिशा - निर्देश

1 हर रोज अख़बार लेकर आना है । 2 हफ्ते के पहले तीन दिन आपस में इंग्लिश में ही बात करनी है । 3 अपने ब्लॉग पर कुछ न कुछ लिखना है । 4 हमे मिडिया प्रोफेशनल की तरह व्यवहार करना है ।

रेडिओ बुलेटिन ५ मिनट का

आप सुन रहे है सिरसा का ९०.४ ऍफ़ एम् नमस्कार में हूँ सुशिल गोयलआज के समाचारों के साथ । पहले मुख्य समाचार । १ " राष्ट्रमंडल खेलो को लगा डोपिंग का डंक । २ विटामिन ऐ की दवाई पिने से १०७ बचोंकी हालत ख़राब । ३ कांग्रेस के युवराज की रेली के मंच पर मावोवादी । ४ भाजपा -शिवसेना कार्यकर्ता भिढ़े ।
अब समाचार विस्तार से - देलही राष्ट्रमंडल खेलो के लिए भारतीय टीमो के कोर ग्रुप में शामिल चार पहलवानों और दो एथलीटो के डोप टेस्ट में पोजिटिव पाए जाने की पुष्टि राष्ट्रिय डोपिंग रोधी एजेंसी ने की है । कुश्ती की एकमहिला खिलाडी समेत कुल ४ खिलाडियों को प्रतिबंधित दवा लेने के दोषी पाए गये । मुख्य पहलवान राजीव तोमर भी इनमे शामिल है ।